अमरीका में जातिवाद समाप्त होने के क्या मायने हैं?
--
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में हुए जातिवाद के समर्थन और विरोध के प्रदर्शन पर सुमित चौहान की रिपोर्ट ट्विटर पर और यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है उनके चैनल News Beak के नाम से। फोटो क्रेडिट : न्यूज़ बीक।
मुझे भी बड़ा आश्चर्य हुआ जब पता चला कि अमरीका पहुँचकर भी सवर्ण सुधरे नहीं। मानसिक बीमारी का स्थान से कोई लेना देना नहीं होता। यह भी अधूरा ही हुआ, अमरीका से उम्मीद है कि इन सवर्णों की मानसिक बीमारीयां cognitive dissonance और schizophrenia तथा अन्य का proper इलाज करने का भी बिल साथ हो साथ पास किया जाए।
आप शायद नहीं जानते होंगे कि मंडल कमीशन को लागू करने के लिए परदे के पीछे रहकर काम करने वाले ओशो ही थे। उन्होंने इसे अपने सहपाठी और शिष्य शरद यादव के माध्यम से किया था, जो वी पी सिंह सरकार में मंत्री और सांसद थे। तो आपको बता दें कि जातिगत भेदभाव को दूर करने की जो प्रक्रिया ज्योतिबा फुले ने अमेरिका के राष्ट्रपति को अपनी किताब गुलामगिरी की एक प्रति भेजकर शुरू की थी। मंडल आयोग के कार्यान्वयन के माध्यम से ओशो द्वारा इसे मजबूत किया गया था जो अब यूएसए पहुंच गया है। 200 साल लग गए! अपने ही धर्म की बेड़ियाँ काटने में।
जाति व्यवस्था में विश्वास करते ही हम कितने subtle तरीक़े से अपने आत्मज्ञान या सत्य के साक्षात्कार से दूर रह जाते हैं इसका हमको अन्दाज़ ही नहीं है।
हमारा जो असली चेहरा है वह अमूर्त है, जो मूर्तरूप (हमारा शरीर) धारण करने को गर्भ में प्रविष्ट हुआ। फिर विस्तार होता चला गया, और जन्म के बाद जो जो उसको सिखाया गया उससे हमारे संसार और उसमें हमारी स्थिति का विस्तार हुआ। आध्यात्मिक यात्रा ठहरने से शुरू होती है कि अब बहुत हुआ। फिर अपने को सिकोड़ना है, और जो जो भी जन्म के बाद आवरण धारण किए थे सांसारिक विस्तार के लिए उनसे एक एक कर बिदा लेना है। यदि ठीक ठीक चले तो जो अमूर्त है वह हमारे पुरुषार्थ के प्रसाद स्वरूप स्वयं को प्रकटकर हमारे असली चेहरे से हमारी पहचान कराता है। वही निर्वाण है, वही समाधि है और वही वही ईश्वर दर्शन भी है। क्योंकि स्वयं के दर्शन से ही ईश्वर दर्शन होते हैं, वह हमारा ही विराट स्वरूप इसीलिए कहलाता है। और फिर उदघोश होता है अहं ब्रह्मस्मि का। तभी हम सवर्ण हुए, ब्राह्मण हुए।
उसके पहले हमारी जाति के आधार पर यदि मान ही लिया है कि हम आत्मज्ञानी हैं ही by default तो यात्रा ही शुरू नहीं हो पाती।
जो मानता ही नहीं कि वह बीमार है तो वह checkup के लिए भी नहीं जाएगा। फिर सीधे मौत होगी, लेकिन अवसर तो चूक गए। जन्म जुआँ जितने वालों के लिए ही यह संसार मौज है, बाक़ी की स्थिति डँवाडोल ही रहती है।
तो मैं नहीं कहता कि अपने को कोई सवर्ण नहीं माने, बस पूरी ज़िंदगी मानता ही ना रहे। जीवन में ठहराव आए तो सबसे पहले उसे ही उतारकर फेंके। फिर इस धरती पर भारत भूमि में जन्म लेने के अवसर को खोना नहीं है, बाद यह ठानकर भिड़ जाए अपनी पूरी ताक़त के साथ तो यात्रा यहाँ ४-५ साल से ज़्यादा की नहीं है। हर ७-८ kilometer पर एक संत गड़ा है, उसकी vibes आपको घर बैठे ही मदद करेगी। जो अमरीका गए पैसे कमाने उनका यही दुर्भाग्य है। अनंत को कौड़ी के बदले तोलकर बड़े समझदार बनते फिर रहे हैं।
कबीर इसी को कुछ इस तरह कहते हैं।
कबीर पईड़ा प्रेम का, विकट सिलसिली गैल।
फिसलत पाँव पीपली को, लोग लदावत बैल।।
कबीर कहते हैं कि ईश्वर प्रेम का रास्ता इतना चिकना है, इतनी फिसलन भरा है कि चींटी के भी पाँव फिसलते हैं। और लोग हैं कि बैल को काँधे पर लादकर उसपर चलते हैं, बस इतना हो तो भी ठीक लेकिन पार जाने की इच्छा भी रखते हैं। हमारा धर्म, जाति, कुल, पद, मान सम्मान, धन, वैभव और ताक़त ही वे भार हैं जो सब मिलकर बैल के बराबर हो जाते हैं। जो निर्भार हो सके वे ही पार हो सके।
समय के साथ, 20 वर्षों के भीतर, मैं अन्य कृत्यों के दौरान होंश या जागरूकता को लागू करने में सक्षम हो गया, जबकि मुझे बाद में एहसास हुआ कि कई कृत्यों में यह उससे पहले ही स्वतः होने लगा था। यह पहली पायदान है आंतरिक यात्रा की, इसके बाद सब अपने आप घटते जाता है। बशर्ते ५०-५५ की उम्र के पहले यात्रा आरंभ कर दी गई हो।
संपूर्णता के साथ जीना, जीवन को एक प्रामाणिक प्राणी के रूप में जीना और सभी बंधनों (धार्मिक, शैक्षिक, जाति, रंग आदि) से मुक्त होना तीन महत्वपूर्ण उत्प्रेरक हैं जो किसी को गहराई तक गोता लगाने में मदद करते हैं।
होंश का प्रयोग मेरे लिए काम करने का तरीका है, ( instagram पर होंश) हो सकता है कि आपको भी यह उपयुक्तलगे अन्यथा अधिकांश लोगों के लिए गतिशील ध्यान है। लगभग 500 साल पहले भारतीय रहस्यवादी गोरखनाथद्वारा खोजी गई और ओशो द्वारा आगे संशोधित की गई 110 अन्य ध् यान तकनीकें हैं जिनका प्रयोग किया जा सकताहै और नियमित जीवन में उपयुक्त अभ्यास किया जा सकता है।
ओशो इंटरनेशनल ऑनलाइन (ओआईओ) इन्हें आपके घर से सीखने की सुविधा प्रदान करता है,
1. ओशो ध्यान दिवस @€20.00 प्रति व्यक्ति के माध्यम से। OIO तीन टाइमज़ोन NY, बर्लिन और मुंबई के माध्यमसे घूमता है। आप अपने लिए सुविधाजनक समय के अनुसार प्रीबुक कर सकते हैं।
2. ओशो इवनिंग मीटिंग स्ट्रीमिंग है जिसे हर दिन स्थानीय समयानुसार शाम 6:40 बजे से एक्सेस किया जा सकताहै (जिनमें से ओशो कहते हैं कि वह चाहते हैं कि उनके लोग इसे पूरी दुनिया में देखें और इन दिनों यह संभव है) और16 ध्यान ज्यादातर वीडियो निर्देशों के साथ और Osho के iMeditate पर और भी बहुत कुछ।
3. जो लोग पहले इसे आजमाना चाहते हैं उनके लिए 7 दिनों का नि: शुल्क परीक्षण भी है।
यह इन संन्यासियों के माध्यम से ओशो को सीखने और जानने का एक अवसर है, जो उनकी उपस्थिति में रहते थे औरउनके शब्दों को सभी स्वरूपों में सर्वोत्तम संभव गुणवत्ता में जीवंत करते थे।
अंतिम क्षणों में यीशु के शिष्यों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया लेकिन ओशो के शिष्य तब तक उनके साथ रहे जब तक किउन्होंने काम करने के बाद स्वेच्छा से अपना शरीर नहीं छोड़ा, अंतिम दिन तक, हम सभी को प्रबुद्ध होने के लिए। यीशुने अपने शिष्यों को ध्यान सिखाने के लिए पकड़े जाने से पहले अंतिम समय तक कड़ी मेहनत की। सेंट जॉन गॉस्पेलके अनुसार: — यीशु ने अपनी ध्यान ऊर्जा को उनमें स्थानांतरित करने के लिए ‘सिट’ (Sit)शब्द का इस्तेमाल कियाऔर भगवान से प्रार्थना करने के लिए चले गए, लेकिन लौटने पर उन्होंने उन्हें सोते हुए पाया। उसने दो बार फिरकोशिश की लेकिन व्यर्थ।
आज भी ज़ेन (ZEN) लोग ध्यान के लिए ‘बैठो’ शब्द का प्रयोग अपने कथन में करते हैं ‘चुपचाप बैठो (Sit silently) कुछ न करो, मौसम आता है और घास अपने आप हरी हो जाती है’।
नमस्कार ….. मैं अपनी आंतरिक यात्रा के व्यक्तिगत अनुभवों से अपनी टिप्पणियाँ लिखता हूँ। इस पोस्ट में दुनिया भरके रहस्यवादियों की शिक्षाएँ शामिल हो सकती हैं जिन्हें मैं आज भी मानने लायक समझता हूँ। मेरे बारे में अधिकजानकारी के लिए और मेरे साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़ने के लिए, मेरे सोशल मीडिया लिंक से जुड़ने केलिए वेबसाइट https://linktr.ee/Joshuto पर एक नज़र डालें, या मेरे यूट्यूब चैनल की सदस्यता लें और/यापॉडकास्ट आदि सुनें।
Originally published at http://philosia.in on April 28, 2023.