कबीर के दोहे – (Couplets of Kabir called ‘Teachings of Kabir’) साधारण हिन्दी में.
These teachings are based on instances of daily routine life of people of that time, some 550years before. So only those which could be understood by all be translated and if there is any resemblance with Tao etc then it will also be tried to explain from that perspective. सामान्यत: कबीर के दोहे उस समय की प्रचलित भाषा में मिलते हैं. जिनका अर्थ जानना कई हिन्दीभाषी लोगों के लिए भी कठीन हो जाता है. इसके कारण कबीर के अमुल्य ‘सीखें’ -जो साखी के नाम से जानी जाती हैं- कई लोगों तक नहीं पहूँच सकी. एक प्रयास है कि विदेशी भी यदी हिन्दी जानता हो तो भी उन दोहों के पीछे छुपे अर्थ जानकर अपने व्यक्तित्व में ढाल सकें।
4 min readDec 7, 2019