ध्यान, chaos के butterfly effect की तरह बड़ा बदलाव लाता है।

Sandeep Kumar Verma
1 min readMay 10

--

जैसे छोटा सा कंकड़ भी आँख में पड़ते ही सारा विशाल नजारा दिखाई देना बंद हो जाता है, भाई से छोटा सा विवाद फिर आँख मिलाकर बात नहीं करने देता। दिमाग़ थोड़ा से खटक जाए तो अच्छा ख़ासा आदमी पागल हो जाता है। वैसे ही एक खटके के साथ सयाना (ज्ञानी) अनंत संसार से बाहर हो जाता है। बस यही बड़ी अक्खड़ता से गुरु ज्ञान की गंभीर बातें हैं जो पूरे राजस्थान में बिखरी पड़ीं हैं, और उसे मोहक बनाती हैं।

छोटे से प्रयत्न बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं, इसे विज्ञान में ‘बटरफ्लाई इफ़ेक्ट’ के नाम से जाना जाता है। यू ट्यूब पर इस विषय ‘chaos theory’ पर कई वीडियो हैं। दादू उसी के बारे में बात करते दिखते हैं। meditation या ध्यान में वह कीमिया (chaos पर असर कर सके ऐसा गुण) है कि छोटा सा प्रयत्न संसार (जो की chaos है) के पार लगा दे। और एक काँटे (ध्यान भी chaos का ही एक रूप है) से दूसरा काँटा (संसार) को निकाला जा सकता है।

साभार: अंजास राजस्थान

--

--

Sandeep Kumar Verma

Spiritual seeker conveying own experiences. Ego is only an absence, like darkness, bring in the lamp_awareness&BeA.LightUntoYourself. https://linktr.ee/Joshuto